लिलोढ़ दिक्चालन सूची

Multi tool use
हरियाणा के गाँव
डाबरलूलाहीर
लिलोढ़ (LILODH) गाँव, भारत देश के हरियाणा राज्य की कोसली तह्सील में है। इस गाँव में मुख्यत यादव परिवार निवास करते हैं जिनमे भी डाबर गोत मुख्य है। इस गाँव को चंगरोड़ गाँव जो की डाबर गोत्र का ही गाँव है और अब दादरी तहसील में है से आये हुए दो भाइयो ने लिलोढ़ और लूलाहीर को बसाया था समय का तो पता नहीं परन्तु एक परिवार से ५००-६०० परिवार होने में ४०० साल तो लगे ही होंगे। इस गाँव में एक पुराना ठाकुर जी का मंदिर है और गाँव वालो का विश्वास है की ठाकुर जी हमारी फसल को कोई नुकसान नहीं होने देंगे। एक मंदिर यहाँ पर और भी है वह मंदिर न होकर एक प्रकार का सीमा पत्थर लगता है क्योंकि इतिहास के अनुसार यह एक सम्राट अशोक का सीमा स्तम्ब है। मेरे ताउजी श्री अर्जुन सिंह नम्बरदार जब जानवरों को चराया करते थे तो वह पत्थर एक जाल के नीचे था और यह कोई पुराणी बात नहीं है अब जनता की मर्जी की वह कब पत्थर को भगवान बना दे पता ही नहीं चलता इस गाँव को हरियाणा में सबसे अधिक शास्त्रियों (संस्कृत अध्यापक) का गाँव होने का गौरव प्राप्त है
-हरियाणा के गाँवUjK1qhg,KH,XxYru6 4W1lpRHJFt57xassML 9VxKiiAkDXzbPrnUUBUNJd,Wn7 QTRuH4ou,aEP2JTPUAa Z7Dxj